सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की बड़ी खबर👇

*आज शाम की*👇 

*सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की  बड़ी  खबर*👇

*रीवा से मिर्जापुर रेल लाइन के लिए वरिष्ठ समाजसेवियों ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*

*हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भाजयुमो के आयोजकत्व  में थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने किया वृक्षारोपण*

*पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तरीय जागरूकता अभियान चेतना चलाया जा रहा है*

*इस अभियान के तहत मऊगंज थाना प्रभारी श्रोता मोर्या ने शनिवार को* 

*मऊगंज  न्यायालय के समीप महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न सुविधाओं के बारे में लोगों को विस्तार से दी जानकारी*

✍️(2)

 *जिले के अंतर्गत मऊगंज हनुमाना नईगढ़ी के रोजगार सहायकों में मचा हड़कंप* *क्योंकि पंचायतों में पंचायत का विकास तो नहीं हुआ है लेकिन रोजगार सहायकों का खूब हुआ* 

*विकास जनता मार रही है गुहार पंचायत में विकास के नाम पर बनी फाइल केवल ठंडे बस्ते में दिख रही है*

✍️(3)

*रीवा सफाई व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष पार्षदों के साथ मिलकर महापौर को सौंपा ज्ञापन*

*रीवा मृगनैनी चौराहे अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई में लगा पक्षपात का आरोप*

*मृगनैनी चौराहे से कोठी मंदिर तक दोनों अतिक्रमण चार दुकानों को किया टारगेट फिर कार्रवाई ख़त्म*

✍️(4)
*मनगवां में कांग्रेस पार्टी का थाना का किया घेराव वही मनगवां में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं जिला के पदाधिकारी मनगवां थाना के घेराव में हुए शामिल और थाना को सौंपा ज्ञापन*

  *जिले में नल जल योजना ग्राम पंचायतों को पानी की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने चलाई थी योजना लेकिन नल जल योजना*

*ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारी द्वारा गांव की जनता एवं पंचायत के लोगों को नसीब नहीं हुआ पानी कहीं तो पाइप लगाकर ठेकेदार छोड़ गए हैं* 

*कहीं तो टंकी बनी हुई है लेकिन आम जनता को पानी के लिए आज भी तरसना पड़ रहा है*
,
✍️(5)

*पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गुढ़ थाने का किया औचक निरीक्षण*

*रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन शुक्रवार को गुढ़ थाना का निरीक्षण किये थाना का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को नशे के कारोबार पर पैनी नजर बनाकर काम करने के लिए कहाँ*

*रीवा जिला के मऊगंज में बीआरसी कार्यालय में बीआरसी के आदेश को हेड मास्टर एवं शिक्षक आदेश का नहीं कर रहे पालन*

*वही जब बीआरसी से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश की गई तो बीआरसी द्वारा कहा गया कि शिक्षक और हेड मास्टर नहीं कर रहे हैं  तो हम क्या करें* 

*यह मामला एक बच्ची का है जिसका नाम लिखने में हेड मास्टर और शिक्षक कर रहे हैं खिलवाड़*

*वही जब जिले के जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि हम मीटिंग में बैठे हैं अभी कोई बातचीत नहीं हो सकती है* 

*जबकि जिला शिक्षा अधिकारी के मोबाइल पर निवेदन एवं मैसेज भेजा गया है लेकिन अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी भी उसमें कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए*

*ऐसा महसूस होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी भी किसी बच्चे की भविष्य में कर रहे हैं खिलवाड़*


और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें