बिलासपुर/ कतिया समाज जिला बिलासपुर व प्रदेश प्रभारी पदाधिकारियों के तत्वावधान में एक दिवसीय बैठक सम्मेलन शहर के सिल्वर आक होटल में रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से सभी विषयों पर चर्चा किया गया और समाज हित में विभिन्न कार्यक्रमों का रूप रेखा तैयार किया गया इसी प्रकार बैठक में यह फैसला लिया गया की ।
और सभी प्रकार के समाजिक सहयोग एक-एक सदस्य को दिलाई जाएं के भावना से कतिया समाज के लोग काम करेंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार महले ने सुबह दीप प्रज्वलित करके शिवभक्त संत भुरा भगत जी की पूजा अर्चना किया और फिर राष्ट्रीय आय व्यय पर जानकारी दिया गया तत्पश्चात जिला अध्यक्ष श्री सुखनंदन शिव के द्वारा समाज को संबोधित किया गया की समाज को एकजुट करके हम सबको लेकर चलने की आवश्यकता है जो यहां उपस्थित हैं अथवा जो किसी भी कारणवश यहां नहीं आ पाए जिला स्तर पर हम सभी एकता का परिचय देते हुए अपने आने वाले पीढ़ी के सुन्दर भविष्य के लिए काम मिलकर निरंतर करेंगे जिला सचिव रामकुमार गढ़ेवाल (बसंत) ने कहा की हम बच्चों, युवाओं व महिलाओं के कार्यशाला का आयोजन रखेंगे जिसमें संस्कार और संस्कृति पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा इस अवसर पर जिसमें जिला अध्यक्ष श्री सुखनंदन शिव, सचिव श्री रामकुमार गढ़ेवाल, उपाध्यक्ष मनीष गढ़ेवाल, सहसचिव राजेन्द्र गढ़ेवाल, पेन्ड्रीडीह अध्यक्ष हरिशंकर गढ़ेवाल, बिलासपुर अध्यक्ष आनंद गढ़ेवाल, छोटी-कोनी अध्यक्ष श्री सुरेश गढ़ेवाल, बड़ी कोनी रंजीत गढेवाल, सकरी अध्यक्ष शैलेन्द्र, बलराम गढेवाल सकरी कोषाध्यक्ष श्री संतोष गढ़ेवाल रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय कतिया समाज के अध्यक्ष श्री राजकुमार महले, उपाध्यक्ष श्री विद्या प्रसाद कातिर्के, महासचिव श्री बलराम बेलवंशी, प्रदेश संयुक्त सचिव संतोष गढ़ेवाल, नरेश गढ़ेवाल, कोषाध्यक्ष श्री सालिकराम डोंगरवार प्रचारक प्रभारी श्री बेनी प्रसाद नाग, दिलीप भोर(दिल्ली), पी.एल.भोर.(जबलपुर), विरेन्द्र कुमार गौतम (जबलपुर), श्री पवन बेलवंशी (मध्यप्रदेश), शशी डोंगरवार (मुम्बई), गोविंद नागवंशी (खंडवा, मध्यप्रदेश), के.एल. ब्रम्हे जबलपुर, श्रीमति देवी नाग, अनिल महालगवन, प्रांतिय अध्यक्ष श्री रतिराम गढ़ेवाल, भगवती कौशले रायपुर, के आगमन पर जिला कतिया समाज उत्साहित हैं यह जानकारी श्री विनय गढे़वाल लोखण्डी प्रभाग सचिव ने दिया
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews