अपने आप को शिवसेना का जिलाध्यक्ष बताकर भ्रम फैला रहे ईश्वर निषाद पर कार्यवाही करने एसपी को सौपा ज्ञापन .
बलौदाबाजार। शिवसेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेत जिले के शिवसैनिको ने बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधिक्षक दिपक कुमार झा से सौजन्य मुलाकात कर शिकायत पत्र सौंपते हुए माँग किया हैं की बलौदाबाजार जैसे शांत जिले में ईश्वर प्रसाद जैसे असमाजिक तत्व जिनको पार्टी के आड़ में अवैध वसुली करने सरकारी जमीनो को कब्जा कर दलालो को बेंचने एवं पार्टी के नामपर चंदा उगाही करने व पार्टी पदाधिकारीयो के ऊपर षड़यंत्र करने के कारण महिनेभर पहले ही प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर छ: वर्षो के लिए निष्काशित किया जा चुका हैं लेकिन उनके द्वारा लगातार जिले के शिवसैनिको को भ्रमित करने नगर के होटलो में बैठक कर बाहर के कई अपराधिक प्रवित्ति के लोग राहुल सोनवानी एवं उनके सहयोगी 40- 50 लोग जो कई बार गंभिर अपराध कर जेल जा चुकेहैं उनको बुलाकर अपने आपको स्वयंभु जिलाध्यक्ष घोषित कर जिले के माहौल को अशांत करने शोसल मिड़ीया में धमकीया दे रहे हैं की शिवसैनिको के घर में घुसकर जानसे मारेंगे । वहीं संतोष यदु ने जिला के आला अधिकारीयो को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की शिवसेना मुख्यालय महाराष्ट्र में हो रहे उठा पटक के बिच छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख रहे धनंजय सिंह परिहार समेत प्रदेश के कई पदाधिकारीयो ने मुल शिवसेना को छोड़कर शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे गुट में शामिल होने का एलान करते हुए एकनाथ शिंदे खेमे में चले गये हैं और शिवसेना से अपने आप को अलग कर लिया लेकिन कई शिवसेना के कर्तव्य निष्ठावान शिवसैनिक व पदाधिकारीय ने शिंदे सेना में जाने से इनकार कर दिया जिनको शिवसेना मुख्यालय से घोषणा कर छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी गई हैं लेकिन लगातार अपने आपको शिवसेना के बड़े पदाधिकारी बताकर कुछ लोग फर्जी नियुक्तिया करते फिर रहे हैं और बलौदाबाजार की जिला इकाई को भंग करने का दुष्प्रचार कर रहे हैं जो सरासर गलत हैं जब ये असमाजिक लोग शिवसेना में ही नहीं तो शिवसेना भंग कैसे कर सकते हैं लगातार संतोष यदु की छवि को धुमिल करने प्रयास किया जा रहा हैं जिसके ऊपर कार्यवाही करने माँग किया गया हैं जिसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव मनहरन साहु , मुकेश साहु , जिला सचिव राजेश ध्रतलहरे , उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे , दिनेश यादव , गीता यादव , मनीष पटेल , राजेश्वरी ध्रुव एवं दर्जनो शिवसैनिक उपस्थित थे
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#news