बिलासपुर । शहर में आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को पुलिस ने बचा लिया है । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोपका चौकी क्षेत्र निवासी महिला का परिवारिक विवाद हुआ था जिसके कारण उम्र 27 वर्षीय महिला कमरे में अपने आप को बंद कर अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिडक कर आत्महत्या कर रही थी लेकिन मोपका चौकी प्रभारी मनोज पटेल व टीम की सूझबूझ से तुरंत दरवाजा को तोड़ दिया गया और महिला को सुरक्षित बचा लिया गया है ।
अक्सर होता ये है कि पुलिस हमेशा कोई भी केश व घटना होने के बाद ही मौके पर पहुचती है लेकिन बिलासपुर में लगातार हो रहे अपराध के बाद अब पुलिस भी बिल्कुल अलर्ट मोड में है और कोई भी मौका पुलिस छोड़ना नही चाहती है । यही कारण है कि जैसे ही मोहल्ले वासी व परिजनो से महिला की सूचना मिलते ही डायल 112 एवं मोपका चौकी प्रभारी बिल्कुल सही समय पहुच कर दरवाजा तोड़ा कर महिला को बचाया गया और एक अप्रिय घटना होते होते बचा लिया गया ।
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews