रीवा ।शाम की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पांच बड़ी खबरें।

रीवा ।शाम की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पांच बड़ी खबरें।

✍️(1)
*रीवा मऊगंज मऊगंज नगर परिषद के अध्यक्ष ने  आज सिविल अस्पताल*मऊगंज के ठीक बगल में सुलभ कंपलेक्स का निर्माण कार्य किया शुरू वहीं पर जब ठेकेदार से सुलभ कंपलेक्स के बारे में चर्चा किया गया कि 6 माह पूर्व हुआ था* *लोकार्पण तो अभी तक क्यों बंद था तो ठेकेदार द्वारा अपने शब्दों में कहा गया कि जैसे ही लोकार्पण हुआ* *उसके बाद सूचना* *लग जाने की वजह से कार्य अभी तक नहीं हो पाया*

✍️(2)

*नईगढ़ी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव निवासी पशुपालक के पशु घर का ताला तोड़कर 11 नग बकरियां चुरा ले गए बदमाश। पीड़ित पशुपालक की माने तो बीती रात करीब 1:00 बजे चार पहिया वाहन से आए अज्ञात बदमाशों ने जिस घर में पशुपालक किसान परिवार सहित सो रहा था उन कमरों में बाहर से कुंदिंया लगाकर पशुवाड़े का ताला तोड़कर 11 नग बकरियां चार पहिया वाहन ने लोड कर चले गए, इस दौरान अपने ही घर में कैद पशुपालक बदमाशों की करतूत देखता रहा, हल्ला गुहार उपरांत जब आसपास के लोग आए तो बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि घटना की मौखिक शिकायत रात में ही नईगढ़ी थाना पहुंच कर की गई है*

✍️(3)

*नईगढ़ी देवतालाब मार्ग के परगा मोड़ के पास हुआ सड़क हादसा सड़क हादसे में दो व्यक्तियों के घायल होने की मिल रही है खबर घायलों को उपचार के लिए नईगढ़ी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस घटनास्थल से हुई रवाना*

✍️(4)
*रीवा मऊगंज के अंतर्गत बांधों की स्थिति वास्तव में जर्जर दिख रही है वही मऊगंज सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर साहब जवाब देने से पीछे हटते नजर आ रहे हैं एवं मऊगंज के अंतर्गत बेलहा बांध में ठेकेदार ने अधूरा काम छोड़कर भागा और वही जब मऊगंज सिंचाई विभाग के इंजीनियर साहब से संपर्क करने की कोशिश की जाती है तो  गोल मोल का जबाब देते हुए नजर आ रहे हैं जबकि सिंचाई विभाग के इंजीनियर की भूमिका होती  हैं लेकिन उसकी देखरेख इंजीनियर होती है लेकिन मऊगंज सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर साहब कहीं ना कहीं अन्नदाता ओं के साथ किए हैं धोखा वही जब अन्नदाता ओं से चर्चा किया जाता है तो अन्नदाता अपने शब्दों में सिर्फ एक ही सवाल कर रहे हैं कि मऊगंज सिंचाई विभाग के इंजीनियर साहब एवं कर्मचारी कई सालों से अंगद की तरह है पांव जमाए बैठे हैं जिसके वजह से जो किसानों की जो योजनाएं आ रही है वह किसानों तक नहीं पहुंच रही है एवं मऊगंज सिंचाई विभाग के एसडीओ से जब चर्चा किया गया कि कोई भी बांध का निर्माण कार्य होता है तो क्या विभाग की कोई जिम्मेदारी या भूमिका होती है तो उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि नहीं विभाग की पूरी जिम्मेदारी होती है और इंजीनियर की भी पूरी भूमिका होती है तभी ठेकेदार निर्माण कार्य कर सकता है लेकिन अब सवाल इस बात का है कि बेलहा बांध का जो निर्माण कार्य है वह अधूरा छोड़कर ठेकेदार क्यों भागा क्या इंजीनियर साहब या सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा कोई अन्य पत्र लिखकर या क्या समस्या है इसके बारे में कहीं भी कोई जानकारी नहीं उपलब्ध हो रही है*
✍️(5)
*इंदौर में ईंट भट्ठे पर मोबाइल पर गेम खेल रहे लड़की को जहरीले जीव ने काटा मौत*
 *रीवा से डिप्टी कलेक्टर बनने के लिए 6 साल पहले इंदौर गए छात्र ने खोली PSC समोसे वाला नाम की दुकान मार्च 2017 में 19 साल की उम्र में अजीत सिंह डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना लिए अपने परिवार और गांव को छोड़कर अजीत इंदौर जैसे शहर में आए अजीत ने डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना और कुछ कर दिखाने के जस्बे के साथ में अजीत ने 2019 में एग्जाम दी लेकिन मामला कोर्ट में जाने से रिजल्ट नहीं आया*
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें