एनटीपीसी में हिंदी पखवाड़ा संभागायुक्त डॉ. अलंग के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न ।
बिलासपुर । संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में एनटीपीसी सीपत में हिन्दी पखवाड़ा का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। एनटीपीसी द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए 14 से 29 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। डॉ. अलंग ने भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को हिन्दी भाषा सीखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक श्री कमलाकर सिंह, प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री रामानंद पुजारी, श्री यू.के. गोखे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
एनटीपीसी सीपत के चाणक्य हॉल में आयेाजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉ. अलंग ने कहा कि भाषा का विकास क्रमिक होता है। भाषा के विकास में बहुत सी चीजें शामिल होती है। भाषा सीखने के लिए बोलना और सुनना दोनों जरूरी है। उन्होंने अपने प्रकाशित काव्य संग्रह ‘‘पगडंडी छिप गई थी जैसे कोई बांध’’ और ‘‘नदी उसी तरह सुुंदर थी जैसे कोई बाघ’’ में से रचना सुनाई। अपने शब्दों के ताने बाने से उन्होंने पूरे सभागार में एक सकरात्मक ऊर्जा का संचार कर दिया। कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार साहू, वरिष्ठ प्रबंधक श्री योगेश शर्मा, महाप्रबंधक श्री आलोक त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक श्री अमर दयाल सिंह और श्रीमती रचना पॉल ने अपनी रचना प्रस्तुत की।
--00--