महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल महारैली में शामिल हुए जिले के कांग्रेस नेता

महंगाई के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल महारैली में शामिल हुए 
जिले के कांग्रेस नेता

बिलासपुर ! नई दिल्ली रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित राहुल गांधी जी नेतृत्व में होने वाली महंगाई के खिलाफ हल्लाबोल महारैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश के कांग्रेस जनों के साथ बड़ी संख्या में बिलासपुर के नेता शामिल हुए, जिसमें प्रमुख रूप से पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, विधायक शैलेश पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, अनिल शुक्ला, संदीप बाजपेयी, शिल्पी तिवारी, अम्बालिका साहू, विष्णु यादव, विनोद साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम के पश्चात् कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।  प्रवास के दौरान कांग्रेस नेता दिल्ली से वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए अभय नारायण राय ने बताया कि उक्त महारैली में पूरे देश के लाखों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए और संकल्प लिया कि राहुल जी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाया जायेगा और 2024 में केन्द्र की सरकार बनेगी।
राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की
उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी से उनके निवास तीनमूर्ति मार्ग 17 जाकर बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे ने मुलाकात की। प्रमोद तिवारी जी ने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं और छत्तीसगढ़ के संगठन को लेकर चर्चा हुई। प्रमोद तिवारी जी ने छत्तीसगढ़ मॉडल की प्रशंसा की और कहा कि प्रदेश में गरीब, मजदूर और किसानों के पक्ष में सराहनीय कार्य हो रहा है। कांग्रेस नेताओं ने सांसद प्रमोद तिवारी को छत्तीसगढ़ आने हेतु आमंत्रित किया।
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें