देश दुनिया की टॉप खबरें सुनामी समाचार में ।

✍️(1)                                

 रीवा जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की मनमानी से ले ली गर्भवती महिला की जान वही मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी में भी लगता है ऐसे ही घटना का इंतजार कर रहा स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन नईगढ़ी के कई झोलाछाप डॉक्टर खुद का अस्पताल खोले बैठे हैं यहां बड़े-बड़े ऑपरेशन कर मोटी रकम वसूली पर गोरखधंधा चला रहा है सोचने वाली बात है कि प्रशासन की नाक के नीचे ऐसे क्लीनिक संचालित हो रही हैं लेकिन कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है कहीं मिली जुली सरकार तो नहीं चल र ऐही है या बड़ा सवाल उठा रहा स्वाभाविकहै

✍️(2)

भारतीय जनता पार्टी युवा युवा मोर्चा  जिला रीवा द्वारा आयोजित होने वाले आगामी वृहद वृक्षारोपण अभियान की योजना एवं क्रियान्वयन के निमित्त भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मऊगंज मंडल की बैठक संपन्न हुई

✍️(3)
अखबारों के हेडलाइंस आज लोकपाल बिल और भ्रष्टाचार के विरोध में दिल्ली क्रान्ति करने वाले  अन्ना हजारे  के दिल्ली के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र से भारी पड़ी है जिसमें अन्ना हजारे का रहे हैं कि सत्ता का नशा शराब से भी खतरनाक होता है*

✍️(4)
MBBS की पढ़ाई करने वाले आर्मेनिया गए आशुतोष द्विवेदी की नृशांत हत्या ह्रदय विदारक सर्जेश पांडे नेता भारत वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से अपील की है रीवा एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले आर्मेनिया  गए त्योथर क्षेत्र  के गढ़ी सोहरबा गाँव के निवासी आशुतोष द्विवेदी के नृशांत हत्या हृदय विदारक भाजपा नेता सर्जेश पांडे ने शोक व्यक्त करते हुए भारत के संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री से शव के लिए आर्मोनिया से भारत लाकर परिजनो को सौपने आग्रह किया है.

✍️(5)
रीवा जिले के अंतर्गत मऊगंज नईगढ़ी हनुमाना देवतालाव में पीएचई विभाग मे ठेकेदारों को जब से पीएच ई विभाग का कार्य करने के लिए पंचायतों का एवं गांवों का सौपा गया तो पंचायतों में सामान लगता तो नहीं है लेकिन कागजी कोरम  पूरा करने में ठेकेदार दिख रहे माहिर  और वास्तव में पंचायत के एवं गांव के लोग हैंडपंप खराब बनवाने के लिए बनवाने के लिए कई बार मशक्कत करने एवं शिकायत करने के बाद ही ठेकेदार उस हैंडपंप को बनवाने के लिए और पुराने कुछ ऐसे ही ठेकेदार के पास कर्मचारी हैं जो वास्तव में माहिर दिख रहे हैं जिसे जनता लगा रही है ..

गुहार  कई बार उठा रहे सवाल वास्तव में मऊगंज क्षेत्र में ठेकेदार की मनमानी की वजह से पंचायतों में पुराने सामान एवं नए सामान का कार्य पूरा तो किया जाता है लेकिन जब पीएचई विभाग के कार्यालय में देखा गया तो पुराने पीतल का स्टाक कहीं दिखता तो नहीं है और क्या ठीकेदार के पास स्टाक भरा पड़ा है कहीं गोलमाल तो नहीं हुआ और यह खुलासा अगले अंक में और बड़ा हो सकता है
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें