सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ 5 बड़ी खबरें
✍️(1)
*मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा जी कांग्रेश कमलनाथ पर साधा निशाना दिया बड़ा बयान*
*मऊगंज एसडीओपी कि धाक देखकर अपराधी खाते हैं खौफ 4 माह में 1 दर्जन से अंधी हत्याओं का खोल चुके हैं राज*
✍️(2)
*रीवा आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व भरत पटेल के आह्वान पर रीवा जिले के जिला अध्यक्ष चक्रपाणि सिंह के नेतृत्व में विवेकानंद पार्क रीवा में एक दिवसीय धरना दिया गया*
✍️(3)
*रीवा जिले के त्यौथर तहसील के मृतक छात्र आशुतोष द्विवेदी को आर्मेनिया से वापस लाने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा छात्र के शव को वापस लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों एवं दिल्ली स्थित दूतावास से इस संबंध में चर्चा की थी उनके प्रयासों से सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है*
✍️(4)
*रीवा जिला के अन्नदाता ओं का एवं यातायात में दुर्घटनाओं का सबसे बड़ी मुसीबत बनी आवारा पशुओं के झुंड अब सवाल इस बात का है कि मध्य प्रदेश में गौशाला निर्माण के लिए लाखों लाख रुपए पंचायतों में खर्च तो की गई है एवं आवारा पशुओं के रोक के लिए गौशाला का निर्माण सरकार द्वारा किया गया था लेकिन पंचायतों से लेकर जिला एवं ब्लॉक तक के अधिकारी कागजी कोरम पूरा करने में दिख रहे माहिर कार्य तो कहीं अधूरे पड़े हैं कहीं तो पूर्ण हुआ है लेकिन व्यवस्थाएं केवल कागज के पन्नों तक ही सीमित यह योजना अन्नदाता ओं के लिए वरदान बन सकती थी लेकिन पंचायत के कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही की वजह से किसानों की फसल आवारा पशुओं द्वारा लगातार बर्बाद की जा रही है एवं सड़कों में आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं लगातार हो रही है और लोगों की जिंदगी भी दांव पर लगी है*
✍️(5)
*रीवा जिला के अंतर्गत मऊगंज ब्लॉक में सरपंच संघ का कल हुआ चुनाव जिसमें अब्ररेशपांडे सलैया पंचायत के सरपंच को सरपंच संघ के अध्यक्ष बनाया गया वही मिली जानकारी के अनुसार कुछ पंचायतों के सरपंचों ने की है आपत्ती अब सवाल इस बात का है कि मऊगंज ब्लॉक में क्या अधिकारियों का आदेश या अन्य कोई लेख किया गया है या नहीं क्योंकि मऊगंज क्षेत्र के कुछ इंजीनियर साहब भी सरपंच संघ के अध्यक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं अब वही जिन पंचायतों के सरपंचों ने आपत्ति जाहिर की है तो सवाल इस बात का है क्या मऊगंज ब्लॉक के अधिकारी द्वारा कोई आदेश निकाला गया है या नहीं यह तो अधिकारी से चर्चा करने के बाद ही खुलासा हो सकता है*
NEWS ,MPCG , SPORTS , INDIA, CRIMENEWS,SUNAMINEWS,
#bilaspurcrimenews
#bilaspurnews
#political news #crime news #helth news
#political slogans। #Jubin nautiyal latest News
#political view
#Regional News
#sunamiindia
#sunamimpcgnews