अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 07 सितम्बर 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक " भारत जोड़ो यात्रा "


बिलासपुर । शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि 
 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा
 07 सितम्बर 2022 से कन्याकुमारी से कश्मीर तक  " भारत जोड़ो यात्रा  "


 निकाली जा रही है ।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देश पर 07 सितम्बर और 08 सितम्बर को शहरी ब्लाक कांग्रेस कमेटि 01,02,03 और 04 द्वारा  अपने अपने ब्लाक में  कार्यक्रम आयोजित करना है। साथ ही शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने सभी चार ब्लाकों में प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी है ,जो शीघ्र अपने अपने ब्लाकों में जाकर ब्लाक अध्यक्षो के साथ बैठक कर कार्यक्रमो की रूपरेखा बनाकर शहर कांग्रेस कमेटी को सूचित करेंगे ।
 कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है--
1 ) 07 सितम्बर--समय -शाम 5.00 बजे 
¡) सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन।
¡¡ ) मुद्दों का पाम्पलेट और वीडियो फुटेज का वितरण ।
¡¡¡ ) कन्याकुमारी से प्रारम्भ होने जा रहे भारत जोड़ो यात्रा के उद्घाटन का लाइव स्ट्रीमिंग प्रसारण ( यथा सम्भव )
2) 08 सितम्बर - प्रातः  7.00 बजे ,
¡) ब्लाक स्तर पर 10 से 15 किलोमीटर की पदयात्रा।
¡¡) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान छोटे छोटे समूहों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन ।
 ब्लाक स्तर पर आयोजित कार्यक्रमो के सुचारू रूप से संपादन और ब्लाक अध्यक्षो के सहयोग के लिए  ब्लाकवार प्रभारी  है
 1) ब्लाक 01-- श्री शेख नजीरुद्दीन एवं श्री देवेंद्र सिंह ( बाटू सिंह ) 
 2) ब्लाक 02-- श्री नरेन्द्र बोलर एवं सुश्री शहज़ादी कुरैशी 
3) ब्लाक 03-- श्री राकेश शर्मा एवं श्री समीर अहमद 
 4) ब्लाक 04-- श्री शेखर मुदलिआर एवं श्री नसीम खान 
  शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि शहरी ब्लाक क्रमांक 01,02,03,और 04 के अध्यक्षगण 
कांग्रेस के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी,निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को,
प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव,विधायक,महापौर
,आयोग,निगम,बोर्ड के  अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सदस्य,अध्यक्ष अपैक्स बैंक ,अध्यक्ष ज़िला सहकारी बैंक ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,विधायक प्रत्याशी ,ज़िला/शहर/सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, पार्षदगण ,एमआईसी सदस्य,एल्डरमेन, ज़ोन अध्यक्ष,महिला कांग्रेस ,सेवादल,युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई ,बूथ कमेटी,सेक्टर कमेटी,आईटी सेल-सोशल मीडिया,सभी प्रकोष्ठ,विभाग,मोर्चा  ,अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारियों को भी कार्यक्रमो में शामिल करेंगे । 
 साथ ही  कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी भेजेंगे ताकि  शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी कार्यक्रमो का प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज सके ।
 ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर कांग्रेस
04/09/22
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें