लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को मिली बड़ी जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया ।

त्रिलोक श्रीवास को मिली बड़ी जिम्मेदारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया ।
बिलासपुर जिले के कांग्रेस नेता  त्रिलोक श्रीवास को कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी दिया गया है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वय के रूप में  त्रलोक श्रीवास की नियुक्ति की गई है, यह नियुक्ति  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देशानुसार की गई है, विदित हो कि  श्री त्रिलोक श्रीवास कांग्रेस के विभिन्न पदों पर आसीन हैं, और बिलासपुर जिले के जनाधार वाले नेता के रूप में उनकी एक अलग पहचान है, वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य और भाई बहु  बिलासपुर नगर निगम में पार्षद है, श्री त्रिलोक श्रीवास के राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिलने पर कांग्रेस जनों ने हर्ष व्यक्त किया है,

विदित हो कि 2 वर्ष पूर्व बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में श्री त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों सहित कांग्रेस पार्टी के पक्ष में 2 माह तक प्रचार प्रसार किया था, एवं अभी कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश में संपन्न विधानसभा चुनाव में भी अपने दर्जनों सहयोगियों सहित डेढ़ माह तक पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर कमान संभाला था, तभी से राष्ट्रीय नेताओं की नजर में त्रिलोक  आए थे, त्रिलोक श्रीवास को राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी मिलने से सेन समाज का समर्थन भी कांग्रेस पार्टी के प्राप्त होगा, क्योंकि त्रिलोक श्रीवास सर्व सेन समाज के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी होने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष भी हैं,,
और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें