मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को दिए निर्देश

जन कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए चलेगा विशेष अभियान, प्रदेश का स्थापना दिवस गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक दो चरणों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान प्रत्येक जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा। सभी कलेक्टर अभियान की पूरी तैयारी कर लें। अभियान के प्रथम चरण में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाएगा। दूसरे चरण में इन हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिले के प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में कलेक्टर तथा अन्य अधिकारी अभियान का सफल क्रियान्वयन करेंगे। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के दौरान नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड तथा सभी ग्रामों में शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र हितग्राहियों का पंजीयन करके उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करें। अभियान के दौरान प्रधानमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की 13 योजनाओं पर विशेष ध्यान दें। इनके साथ-साथ लाडली लक्ष्मी योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। प्रभारी मंत्री जिलों में जाकर अभियान के संबंध में बैठक करके तैयारियों की समीक्षा करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस प्रदेश गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्थापना दिवस के संबंध में 26 अक्टूबर से लेकर एक नवम्बर तक विभिन्न आयोजन होंगे। इन आयोजनों से प्रत्येक प्रदेशवासी को जोड़ने का प्रयास करें। प्रत्येक गांव और नगर का भी गौरव दिवस मनाएं। स्थापना दिवस के सप्ताह भर के कार्यक्रमों में खेल प्रतियोगिता, व्यंजन मेला, लोक कला एवं लोक संगीत के आयोजन, रोजगार मेला, साहसिक खेल एवं तीर्थदर्शन ट्रेन का शुभारंभ जैसे कार्य किए जा सकते हैं। आमजनता से भी इस संबंध में सुझाव लेकर स्थापना दिवस पर जनता की भागीदारी के साथ रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें