प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पक्के आवास का उपहार पाकर बृजमोहन सिंह गदगद हैं। नगर पालिक निगम सतना अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 12 निवासी बृजमोहन प्रफुल्लित मन से प्रधानमंत्री श्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा अपना पक्का मकान होगा। यह सब संभव हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना से। प्रधानमंत्री जी ने हम गरीबों की फिक्र की, उनकी समस्यायें देखीं और ऐसी योजना बनाई जिससे अब हम जैसे गरीब भी अपने पक्के मकान में रह सकेंगे। बृजमोहन कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने हमारे लिए खाद्यान्न, गैस, आवास, दवाई, आदि की व्यवस्था की और हम समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके इसके लिये देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
पक्के आवास का उपहार पाकर गदगद हैं बृजमोहन-खुशियों की दास्तां
SUNAMI CG NEWS DESK(SCG NEWS ) Sunami bharat News
-
0