सीबीआई कर रही है मनीष सिसोदिया के लाकर की जांच,पत्नी संग बैंक पहुंचे सिसोदिया

सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेश्नल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। इसी बैंक लाकर की जांच सीबीआई के द्वारा करी जा रही है।
सीबीआई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच कर रही है। गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेश्नल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है। इसी बैंक लाकर की जांच सीबीआई के द्वारा करी जा रही है। इस दौरान मनीष सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ बैंक में मौजूद हैं। इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि जैसे मेरे घर पर भी सीबीआई ने 14 घंटे की रेड की थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला वैसे ही बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। बैंक के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बता दें, दिल्ली की चर्चित शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई एक्शन मोड में है। सीबीआई ने इससे पहले अगस्त में ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर छापेमारी की थी,लगातार 14 घंटे तक ये छापेमारी चली थी जिसके बाद सीबीआई की टीम उनके घर से कंप्यूटर, मोबाइल और कुछ दस्तावेज ले गयी थी।  

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें