बिलासपुर। सोमवार की सुबह घुरू के तालाब में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सकरी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार को शहर से लगे ग्राम घुरु के तालाब में एक युवक की तैरती लाश मिली। मृत युवक की पहचान कमाल अख्तर के रूप में की गई है। मृत युवक तिफरा क्षेत्र के यदुनंदन नगर कालोनी का रहने वाला था। रविवार शाम किसी से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस घर ना लौटा। सोमवार की सुबह गांव के लोग जब नहाने के लिए तालाब पहुंचे तो लोगों ने देखा की एक शव तालाब में तैर रही है। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। इधर युवक के परिजन हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने बताया कि युवक रविवार की रात को किसी से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन सुबह उसकी लाश पानी में तैरती मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।