सिरगिट्टी-तारबाहर फाटक से निदान के लिए चल रहा अभियान दूसरे दिन सांसद-मेयर ने दिया समर्थन कहा प्राथमिकता से कराएं अंडरब्रिज एक्सटेंशन,,
सिरगिट्टी-तारबाहर फाटक पर अंडरब्रिज एक्सटेंशन के लिए चल रहे हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और मेयर रामशरण यादव ने समर्थन देते हुए रेलवे प्रबंधन को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द राहत दिलाने अंडरब्रिज निर्माण कराने की बात कही है। वहीं सांसद साव ने समिति के सदस्यों को इस समस्या के निराकरण के लिए रेलमंत्री से भी चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
अंडरब्रिज एक्सटेंशन के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दूसरे दिन भी करीब 3000 लोग आंदोलन को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर करने पहुंचे। इस तरह दो दिन में ही करीब 6000 लोगों ने इस अभियान को अपना समर्थन दिया है।
वहीं दूसरी ओर सांसद व मेयर के समर्थन से इस आंदोलन को और मजबूती मिली है। वार्ड-10 व वार्ड-12 के पार्षदों ने भी लिखित रूप से इस आंदोलन को समर्थन दिया है। अब समिति के सदस्य आंदोलन को और व्यापक बनाने की तैयारी में भी जुट गए हैं। बुधवार को हस्ताक्षर अभियान का अंतिम दिन है। इसके बाद 1 सितंबर को डीआरएम ऑफिस का घेराव करने की तैयारी है। इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से आंदाेलन कर रहे लोगों से बातचीत करने कोई पहल नहीं की।
कल डीआरएम ऑफिस का घेराव, आज घर-घर पहुंचेंगे
एक सितंबर को डीआरएम ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है और क्षेत्रवासियों को इस आंदोलन से जोड़ने बुधवार को समिति के सदस्य घर-घर पहुंचेंगे। गुरुवार को सभी सुबह 10 बजे डीआरएम ऑफिस जाने जुटेंगे। इसके अलावा कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर फाटक के कारण होने वाली समस्या से अवगत कराया जाएगा।
15 गांव के सरपंचों को भी साथ लाने की तैयारी
आंदोलन के लिए बनी समिति 1 सितंबर को डीआरएम के साथ-साथ कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपेगी। इस आंदाेलन में अपनी ताकत दिखाने समिति के सदस्य अब आसपास के करीब 15 गांव के सरपंचों को साथ लाने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए समिति के सदस्य बुधवार को सरपंचों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगेगे।