पाक के खिलाफ मैच के दौरान कोहली ने गंवाया विशेष कीर्तिमान


पाकिस्‍तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली भले ही 35 रन की अहम पारी खेलने में कामयाब रहे हों लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें करियर में एक बड़ा झटका लगा है।


पाकिस्‍तान के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली भले ही 35 रन की अहम पारी खेलने में कामयाब रहे हों लेकिन इसके बावजूद उन्‍हें करियर में एक बड़ा झटका लगा है। लंबे समय तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में राज करने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान अब टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में 50 की औसत वाले क्‍लब से बाहर हो गए हैं। एशिया कप मुकाबले के बाद अपडेट हुई विराट की करियर टी20 औसत अब 49.9 की हो गई है। कुछ समय पहले ही वो टेस्‍ट क्रिकेट में भी 50 की औसत वाले विशेष क्‍लब से बाहर हो गए थे। अब केवल वनडे क्रिकेट में ही उनका औसत 50 से अधिक का है। 50 ओवरों के क्रिकेट में वो 57.68 की औसत से रन बनाते आ रहे हैं।

विराट कोहली ने मैच में 34 गेंदों पर 35 रन की धीमी पारी खेली। जिस समय वो आउट हुए भारत के समक्ष लक्ष्‍य काफी बड़ा था। कुछ समय पहले ही रोहित शर्मा आउट हुए थे। आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मोहम्‍मद नवाज की गेंद पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए। 10वें ओवर में फिर नवाज को गेंद थमाई गई। विराट ने पहली ही गेंद पर ठीक रोहित वाले अंदाज में आगे बढ़कर शॉट लगाने का प्रयास किया और लांग ऑन की दिशा में इफ्तिखार अहमद को आसान कैच दे बैठे।

और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें