सुनामी समाचार । श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक संचालन का 7 माह पूर्ण ।

श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक संचालन का 7 माह पूर्ण  सौ थाली प्रतिदिन से शुरू हुई ,जो अब लगभग 350 थाली प्रतिदिन भोजन प्रसाद कराया जा रहा उपलब्ध ।


बिलासपुर । विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दाल द्वारा हनुमान मंदिर के सामने पुराने बस स्टैंड में संचालित श्री राम रसोई की निरंतर भोजन प्रसाद सेवा के सफलतापूर्वक संचालन को 7 माह से अधिक का समय पूर्ण हो चुका है। ज्ञात हो की 15 जनवरी के दिन यह सेवा मात्र 100 थाली प्रतिदिन से शुरू हुई थी जो की आज 300 से 350 थाली प्रतिदिन भोजन प्रसाद जरुरतमंदो को उपलबध कराया जा रहा है।


कौन लेता है 10 रुपये वाली थाली  का लाभ ।

इस सेवा का लाभ दुकानों में काम करने वाले कामगार, ऑटो वाले, रिक्शावाले, पढ़ने वाले बच्चे, मरीज और उनके परिजन आदि ले रहे है। 


परिसर में भोजन प्रसाद ले रहे भक्तो ने बताया की समोसे या होटल की तेल वाली चीज़े खाने से अच्छा श्री राम रसोई का मात्र 10 रूपये में मिलने वाला भोजन प्रसाद है जो बहुत ही स्वादिस्ट, पौष्टिक और सुपाच्य है।

बताते चले कि श्री राम रसोई भोजन सफलतापूर्वक निरंतर 7  माह  से संचालित हो रहा है। संगठन के नगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया की मात्र 10 रुपए में चावल, दाल, सब्जी और अचार की थाली भक्तो की उपलब्ध कराइ जाती है श्रीराम रसोई सेवा समिति में हम लगभग 12 सदस्य है जो प्रतिमाह निश्चित सहयोग राशि देते है और कोई भी जनमानस इस समिति का सदस्य बन सकता है। उन्होंने  ने  यह भी बताया की समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से हफ्ते में 1- 1 दिन सेवा दी जाती है ।


कैसे होती है  फंडिंग,

उन्होंने ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग, अपना जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ, मोहल्ले, अपार्टमेंट, कॉलोनी से महीने में एक एक दिन प्रत्येक घर से रोटी बनाकर श्री राम रसोई में भेज  देते  है। यह रोटियां प्रसाद के रूप में भोजन के साथ परोसी जाती है।

संगठन के ही लोग उठा रहे सवाल ।

हलाकि  संगठन के ही कुछ लोगो ने सवाल खड़ा कर दिया है जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम रसोई के नाम पर जो कलेक्सन का हिसाब किताब है ओ क्लियर नही  है कितना आया कितना खर्च हुआ कुछ हिसाब किताब नही न ही कोई पावती दी जाती है ।

क्या कहते पदाधिकारी

जब प्रान्त उपाध्यक्ष डॉक्टर ललित मखीजा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम लोग सदस्य है  सहयोग भी करते है लेकिन हिसाब किताब मैनेजमेंट पूरी जानकारी मुझे नही है।

वही संदीप गुप्ता जी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम रसोई में 35 सदस्य है उनके सभी के सहयोग से यह संचालित हो रहा है पूरा मनेजमेंट अग्रवाल जी देखते है ।

वही नगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नही है हर एक ब्यक्ति का हिसाब किताब कम्प्यूटर में एंट्री होता है अगर कोई भी सदस्य जानकारी चाहता है तो पूरी जानकारी
मिल जायेगी ऐसी कोई बात नही ।
इस नेक कार्य मे जो भी साथी अपनी स्वेच्छा से आगे आकर सहयोग करना चाहता है कर सकता है साथ ही समित का पंजीयन प्रक्रिया जारी है ।

यह सेवा देख कर कहा जा सकता है अगर लोग चाहे तो एक दूसरे के सहयोग से ऐसे नेक कार्य जिसमे स्वेच्छा दान के आधार पर भी इतना बड़ा कार्य किया जा सकता है । अपने आप मे जी एक मिशाल साबित हो रहा है ।


और नया पुराने

आपका स्वागत है सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज पोर्टल में ।

नंबर-1 हिंदी न्यूज वेबसाइट sunamichhattisgarh.com पर अन्य खबरों के लिए वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर Plz क्लिक करें...

प्रदेश का तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज पोर्टल में

सुनामी छत्तीसगढ़ न्यूज अब उपलब्ध है एंड्रॉयड ऐप्प में
फ्री में डाउनलोड करें