शाम की सुनामी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की पांच फटाफट खबरें।
✍️(1)
*मऊगंज थाने में गणेश उत्सव की शांति समिति की बैठक हुई संपन्न वही मऊगंज एसडीएम एपी द्विवेदी एवं एसडीओपी नवीन दुबे ने सभी पर्वो को शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे के साथ सुरक्षित रूप से मनाने के लिए मऊगंज नगर वासियों से सहयोग की भी अपेक्षा किया है इस बैठक में थाना प्रभारी श्वेता मौर्य प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे*
✍️(2)
*मऊगंज नगर परिषद के समक्ष गणमान्य नागरिकों ने एस डी एम एवं मऊगंज नगर की जाम की समस्या को लेकर एसडीएम के पास रखे वही मऊगंज नगर में केएनके कंपनी की मनमानी के वजह से नगर में सड़कों में भरा पानी एवं कीचड़ से सनी हुई सड़क के बारे में भी एसडीएम से लगाई गुहार वही मऊगंज नगर परिषद सी मोओ को एस डी एम ने इस पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए दिए निर्देश* *और वही एसडीएम ने नगर परिषद अधिकारी से कहा कि आप पुलिस बल के साथ जो सड़क के किनारे अन्य सामग्री रखे हैं तो जप्त कर जुर्माना करें*
✍️(3)
*रीवा जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदारी अंबिका राम के अंतर्गत गोदारी शिवप्रसाद मे लगातार चोरों का आतंक बढ़ता हुआ नजर आ रहा है वही ग्राम पंचायत गोदारी अंबिका राम के सरपंच के पति संतोष तिवारी ने मऊगंज एसडीओपी के पास लगाई गुहार और अपनी समस्या सुनाई कि हमारे गांव के आसपास लगातार कई चोरियां हो चुकी है और चोरों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है जिससे मऊगंज एसडीओपी ने अपने शब्दों में कहा कि तत्काल कार्यवाही की जाएगी*
✍️(4)
* *रीवा जिले के अंतर्गत मऊगंज जनपद परिसर मऊगंज में बने शहीद स्मारक पर राजेश पांडे प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी राममणि शुक्ला सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय चतुर्वेदी संतोष कुमार शुक्ला फरहदा उमेश कुमार शुक्ला सचिव विजय पांडे बृजेश पांडे एवं अन्य कई लोग पहुंचकर शहीदी स्मारक माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये*
✍️(5)
*रीवा जिला के अंतर्गत सिरमौर विधानसभा में आजादी के 75 वर्ष के बाद तराई अंचल और ग्राम पंचायत एवं गांव के लोग आज भी सुविधाओं के लिए मोहताज हैं*